IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से एक दिन पहले Playing 11 का हुआ ऐलान, RCB का खिलाड़ी बाहर; जानें किसे मिली जगह

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 1 - Source: Getty

Australia playing 11 for Adelaide test against India: भारत के खिलाफ एडिलेड में शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण इस मैच से बाहर थे और अब उनकी जगह लेने वाले गेंदबाज के नाम से पर्दा हट चुका है। फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, भारत के खिलाफ पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।

Ad

अभ्यास मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे स्कॉट बोलैंड

भारतीय टीम ने कैनबेरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला था। डे-नाइट अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन दोनों टीमों को 46-46 ओवर का मैच खेलने का अवसर मिला जिससे कि टेस्ट की धारणा ही समाप्त हो गई थी।

Ad

बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 46 में से 10 ओवर फेंके थे और सर्वाधिक गेंदबाजी की थी। हालांकि, इसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। बोलैंड ने दो मेडन ओवर समेत कुल 36 रन खर्च किए थे। ऑस्ट्रेलिया में बोलैंड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। छह टेस्ट में उन्होंने 12.21 की शानदार औसत के साथ 28 विकेट हासिल किए हैं। 155.1 ओवर डाल चुने बोलैंड की बेस्ट गेंदबाजी सात रन देकर छह विकेट लेना रही है।

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 12 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। मिचेल स्टार्क ने इनमें सर्वाधिक 66 विकेट चटकाए हैं। पिंक बॉल से स्टार्क की औसत 18.71 की रही है और वह तीन फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। इसके बाद नाथन लियोन ने 43 विकेट चटकाए हैं। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने सात टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं जिसमें मैच में 10 विकेट लेना भी शामिल रहा है। बोलैंड दो डे-नाइट टेस्ट में सात विकेट ले चुके हैं।

डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications