CWC 2023: ऑस्‍ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के सामने कंगारुओं ने आसानी से किया सरेंडर

India Cricket Wcup
ऑस्‍ट्रेलिया ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में लगातार दूसरी शिकस्‍त झेली

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को गुरुवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के हाथों 134 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस शिकस्‍त के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस शताब्‍दी में वर्ल्‍ड कप में अपने तीसरे सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। 21वीं शताब्‍दी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का सबसे छोटा स्‍कोर 2015 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जब पूरी टीम महज 151 रन पर ऑलआउट हुई थी। 28 फरवरी 2015 को ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 151 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था।

ऑस्‍ट्रेलिया का 21वीं शताब्‍दी में वर्ल्‍ड कप में दूसरा सबसे छोटा स्‍कोर 2011 विश्‍व कप में बना था। तब पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सिर्फ 176 रन पर ऑलआउट हुई थी। 19 मार्च 2011 को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम 176 रन पर ऑलआउट हुई थी। पाकिस्‍तान ने 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम महज 177 रन पर ऑलआउट हुई, जो कि 21वीं शताब्‍दी में वर्ल्‍ड कप इतिहास में उसका तीसरा सबसे छोटा स्‍कोर है। 12 अक्‍टूबर 2023 को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 312 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 177 रन पर ऑलआउट हुई और 134 रन से पराजय झेली।

ऑस्‍ट्रेलिया ने 21वीं शताब्‍दी में वर्ल्‍ड कप में अपना चौथा सबसे छोटा स्‍कोर पिछले मैच में भारत के खिलाफ बनाया था। 8 अक्‍टूबर 2023 को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 199 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था।

पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की मौजूदा वर्ल्‍ड कप में यह दूसरी लगातार हार है। ऑस्‍ट्रेलिया को अपना अगला मैच 16 अक्‍टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। कंगारू टीम अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान संभालेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now