India vs Australia MCG test day 1 report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल काफी मजेदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले दिन की शुरुआत काफी आक्रामक तरीके से की तो वहीं दिन का अंत होते-होते भारत ने छह विकेट चटकाते हुए खुद को मैच में वापसी का मौका दिया। हालांकि, अब भी स्टीव स्मिथ का क्रीज पर बने होना भारत के लिए खतरे की घंटी है। स्मिथ 68 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 311/6 का स्कोर बनाया है।
पहले और अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने कूटे रन
ऑस्ट्रेलिया ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास की बदौलत काफी आक्रामक शुरुआत की थी और पहले सेशन में 100 से अधिक रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 89 के स्कोर पर कोंस्टास के रूप में पहला विकेट गंवाया था जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट की अपनी पहली पारी में ही 65 गेंद में 60 रन बनाए।
हालांकि, दूसरा सेशन थोड़ा खामोश रहा है जिसमें 28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 64 रन ही बनाए और उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया। ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 130 से अधिक रन बनाए, लेकिन इस बार उन्होंने इस एक सेशन में चार विकेट भी गंवा दिए। चार विकेट गिरने और ट्रेविस हेड के शून्य पर आउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में सर्वाधिक रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने फिर दिखाई क्लास
शुरुआती स्पेल में कोंस्टास द्वारा निशाने पर लिए जाने के बाद बुमराह ने वापसी की और अहम समय पर विकेट निकाले। उन्होने भारत के लिए सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया और मिचेल मार्श का विकेट भी चटकाया। उस्मान ख्वाजा को भी बुमराह ने ही आउट किया था।
वह अब तक तीन विकेट ले चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाने के बाद वाशिंगटन सुंदर पर आक्रमण करने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। स्टीव स्मिथ का क्रीज पर बने होना भारत के लिए चिंता का विषय है।