Australia Scored 474 Runs in First Innings In Melbourne Test : मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हो गई है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 197 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 140 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही कंगारू टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। अब भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने धुआंधार पारी खेल जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उन्होंने मात्र 65 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 57 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।
स्टीव स्मिथ ने खेली 140 रनों की शानदार पारी
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी जबरदस्त बैटिंग की। लैबुशेन ने 145 गेंद पर 72 रन बनाए। जबकि स्टीव स्मिथ ने 197 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 299 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम उन्हें जल्द समेट देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान पैट कमिंस के साथ स्टीव स्मिथ ने शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने भी बल्लेबाजी में अच्छा योगदान दिया और 63 गेंद पर 7 चौके की मदद से 49 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने भी 31 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। वहीं दो विकेट आकाश दीप को भी मिला। उन्होंने ही स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। जबकि मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए।