Australia Set to Play First-ever Day-Night away Test: टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट मैचों का ट्रेंड अब बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे डे-नाइट टेस्ट मैचों का शेड्यूल लगातार देखने को मिल रहा है। जिसमें पिंक बॉल टेस्ट में सबसे माहिर और अनुभवी मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का एक और डे-नाइट टेस्ट मैच फिक्स हो गया है। जहां वो अब पहली बार दुधिया रोशनी में होने वाले टेस्ट मैच को घर से बाहर खेलने जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया पहली बार घर से बाहर खेलेगी डे-नाइट टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब तक तो अपने घर में ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन अब वो दूसरे देश की सरजमीं पर पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने जा रही है। जिसकी तारीख तय हो गई है और साथ ही ये भी फिक्स हो गया है कि वो किस देश में अपना अवे डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।
जी हां... ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम घर से बाहर पहली बार दूसरे देश में टेस्ट मैच खेलने जा रही है और वो ये टेस्ट वेस्टइंडीज में खेलेंगे। जिसका शेड्यूल सामने आ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इसी साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है। जहां वो जमैका में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेलती हुई नजर आने वाली है।
वेस्टइंडीज में इसी साल जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया खेलेगी पिंक-बॉल टेस्ट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया टीम जून में ही इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जंग खेलेगी। जिसके कुछ ही दिनों के बाद कंगारू टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथे एडिशन के मिशन का आगाज वेस्टइंडीज के दौरे से करेगी। इस दौरे की शुरुआत 25 जून से होगी। जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का एक मैच जमैका में पिंक बॉल से फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा। ये मैच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच होगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2015 में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला था। ये पिंक बॉल इतिहास का भी पहला टेस्ट मैच था। इसके बाद से वो 13 डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी हैं। ये सभी मैच वो अपनी ही सरजमीं पर खेली है। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 टेस्ट मैच जीते हैं तो वहीं सिर्फ 1 मैच में हार का सामना किया है। अब वो घर से बाहर पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच में शिरकत लेने जा रही है।