न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है और इससे जाहिर होता है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भी कंगारू टीम के कप्तान हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर के लिए अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम का ऐलान किया है। डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस और एडम जैम्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसी महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। पहला टी20 मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 23 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 25 फरवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर के लिए अपने सभी मेन प्लेयर्स को टीम में जगह दी है। टीम के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। कमिंस और स्टार्क को जेसन बेहरनडॉर्फ और सीन एबॉट की जगह टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों प्लेयर्स को वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मौका मिला था। प्रमुख बल्लेबाज मैट शॉर्ट को इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा है। नाथन एलिस को भी फिटनेस की समस्या है लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करे, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी बेहतर हो पाए। कप्तान के तौर पर मिचेल मार्श का भी ये टेस्ट होगा कि वो किस तरह का परफॉर्मेंस देते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।