India vs Australia Boxing day test 4th day match report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया। पहली पारी में 476 रन बनाने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही छह विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, मार्नस लाबुशेन (70) ने उन्हें 150 के करीब पहुंचाया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को बहुत परेशान किया। पैट कमिंस ने 41 रन बनाए। असली परेशानी अंतिम जोड़ी नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने अर्धशतकीय साझेदारी करके बढ़ाई। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 228/9 का स्कोर बनाकर 333 रन की बढ़त ले ली है।
चौथे दिन भारत की पारी जल्दी समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहली पारी में धुंआधार अर्धशतक लगाने वाले युवा सैम कोंस्टास दूसरी पारी में कमाल नहीं कर पाए। आठ के स्कोर पर ही बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा को एक जीवनदान मिला, लेकिन फिर भी वह 21 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने 43 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई।
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर फिरा पानी
ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन के भीतर स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स केरी के विकेट गंवा दिए थे। इनमें से तीन विकेट अकेले जसप्रीत बुमराह ने लिए। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने लाबुशेन और कमिंस दोनों के कैच टपकाए। इन दोनों ने 57 रनों की साझेदारी करके इसका पूरा फायदा भी उठाया।
भारतीय गेंदबाज अंतिम विकेट निकालने में भी नाकाम रहे। अंतिम विकेट के लिए लियोन और बोलैंड के बीच 110 गेंदों में 55 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। लियोन 54 गेंदों में 41 और बोलैंड 65 गेंदों में 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। दूसरी पारी में भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज को भी तीन विकेट मिल चुके हैं।