ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च 2020 में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी, जिसका पहला मैच 21 फरवरी को जोहान्सबर्ग, दूसरा मैच 23 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ और तीसरा मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 29 फरवरी को पार्ल, दूसरा मैच 4 मार्च को ब्लोमफोंटिन और तीसरा एवं अंतिम मैच 7 मार्च को पोचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़िलहाल पाकिस्तान के साथ सीरीज खेली रही है और इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी और इंग्लिश टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला टी20: 21 फरवरी, जोहान्सबर्ग
दूसरा टी20: 23 फरवरी, पोर्ट एलिज़ाबेथ
तीसरा टी20: 26 फरवरी, केपटाउन
पहला वनडे: 29 फरवरी, पार्ल
दूसरा वनडे: 4 मार्च, ब्लोमफोंटिन
तीसरा वनडे: 7 मार्च, पोचेफस्ट्रूम
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं