Australia tour of Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से अहम कही जा सकती है। वहीं एक वनडे मैच भी जोड़ा गया है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से देखा जा रहा है। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा तो फिर इस टेस्ट सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की हुई पुष्टि
श्रीलंका दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी में करेगी। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच गाले में खेले जाने हैं। दो मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच 6 से 10 फरवरी के बीच खेला जाना है। वहीं एकमात्र वनडे मैच 13 फरवरी को होगा। हालांकि, इस मैच के लिए अभी तक वेन्यू तय नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2022 में श्रीलंका का दौरा किया था। उस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच अपने नाम किया था लेकिन फिर दूसरे मैच में श्रीलंका ने जोरदार पलटवार करते हुए कंगारुओं को शिकस्त दी थी।
पैट कमिंस की उपलब्धता को लेकर हेड कोच ने दिया बयान
श्रीलंका दौरे से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस अपना नाम वापस ले सकते हैं। कमिंस ने कुछ समय पहले बताया था कि उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली हैं और पिछली बार वह उनके साथ नहीं रह पाए थे। इसी वजह से इस बार वह मौका नहीं चूकना चाहते हैं। कमिंस की उपलब्धता को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा,
"हम देखेंगे कि उस समय क्या स्थिति होगी। हमारे पास मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के रूप में कुछ खिलाड़ी हैं जो इस समय पितृत्व अवकाश ले रहे हैं। इसलिए हम इसका सम्मान करते हैं कि अगर वह उस विशेष समय टेस्ट मिस करना चाहते हैं। अगर उनके पास श्रीलंका में टेस्ट मैच की तुलना में ध्यान रखने के लिए बड़ी चीजें हैं, तो हमें इससे कोई परेशानी नहीं है।"