AUS vs IND - भारतीय टीम का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास

Australia v India - T20 Game 3
Australia v India - T20 Game 3

सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया, लेकिन भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 186/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174/7 का स्कोर ही बना सकी। मिचेल स्वेप्सन (3/23) को मैन ऑफ द मैच और हार्दिक पांड्या (3 मैच 78 रन) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 23 टी20 में भारतीय टीम 13-9 से आगे।

# बिना हार के लगातार 11 मैच और लगातार 9 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की पहली टी20 हार। 2020 में भी यह भारतीय टीम की पहली हार है। आज से पहले टी20 में भारतीय टीम को ठीक एक साल पहले वेस्टइंडीज ने 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में आखिरी बार हराया था।

# 2020 में भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड - 11 मैच, 9 जीत, 1 हार, 1 रद्द

# भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया।

# विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने 2020 में टी20 सीरीज जीतने से पहले 2018-19 में टेस्ट सीरीज और 2019 में वनडे सीरीज पर कब्ज़ा किया था। साथ ही वह ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे कप्तान बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी (2016-17 में टेस्ट सीरीज और 2018 में वनडे और टी20 सीरीज) के नाम था।

# विराट कोहली ने 25वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। सबसे ज्यादा अर्धशतक के रिकॉर्ड के मामले में उनके बाद रोहित शर्मा (21) का नंबर आता है। साथ ही विराट कोहली (2928 रन) टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

# मैथ्यू वेड (80) - 3 टी20 अर्धशतक और तीनों भारत के खिलाफ। गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेड के टॉप 4 स्कोर भारत के खिलाफ ही आये हैं।

# युजवेंद्र चहल (59 विकेट) - टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के बराबर। विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दोनों गेंदबाज संयुक्त 16वें स्थान पर मौजूद।

# ग्लेन मैक्सवेल ने आठवां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 या उससे ज्यादा के स्कोर के मामले में उन्होंने शेन वॉटसन (11) की बराबरी की। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (19) का है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली का बतौर कप्तान ऐतिहासिक कारनामा

Quick Links