भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीतते हुए इतिहास रचा। भारत की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट जीत है और इसके साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान भी बन गए हैं।
भारत ने एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट को जीता, तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट को जीता था। हालांकि भारतीय टीम को निराशा हुई होगी कि वो सिडनी टेस्ट को जीत नहीं पाए और बारिश के कारण उन्हें ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा।
आइए नजर डालते हैं भारत की इस ऐतिहासिक जीत के 5 मुख्य कारण पर:
#चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा अंतर चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने पूरी सीरीज में दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अहम भूमिका निभाई। पुजारा ने सीरीज में 1258 गेंदें खेली और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए।
पुजारा ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड तो बनाए ही, लेकिन जिस तरह मुश्किल स्थिति बल्लेबाजी उन्होंने करके दिखाई। निश्चित ही मैन ऑफ द सीरीज के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता था। पुजारा के रन बनाने के कारण कोहली के ऊपर बतौर बल्लेबाज ज्यादा दबाव नहीं आया।