ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे शुक्रवार 27 नवंबर 2020 को सिडनी में खेला जाने वाला है।
भारतीय टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं, उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार्दिक पांड्या भी इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: AUS vs IND Dream11 Prediction, प्लेइंग X1 अपडेट आज के मैच के लिए - 27 नवंबर, 2020
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वो अपने घरेलू हालातों में काफी मजबूत है और निश्चित ही उन्हें हराना भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन जैसे अहम बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में शामिल हैं, तो कप्तान आरोन फिंच भी अच्छा करना चाहेंगे।
यह काफी शानदार सीरीज रहने वाली है और सभी की नजर पहले वनडे पर होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। अब हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप Dream11 टीम में कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं:
#) मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उनके ऊपर ग्लेन मैक्सवेल के साथ पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी रहने वाली है।
इसके अलावा वो एक शानदार बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। उनकी इसी काबिलियत के कारण आप उन्हें Dream11 टीम का कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं, यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
#2) शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को भी उनसे काफी उम्मीद रहने वाली है। केएल राहुल इस सीरीज में मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, तो अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ने वाली है।
धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है और उन्हें बल्ले पर गेंद पर आना काफी पसंद है। धवन नई गेंद का फायदा उठाते हुए तेजी से खेल सकते हैं और वो एक छोर को संभालते हुए लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं। धवन की हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान या उपकप्तान आसानी से बनाया जा सकता है और वो काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
#1) स्टीव स्मिथ
भले ही स्टीव स्मिथ के लिए आईपीएल 2020 बहुत ज्यादा शानदार नहीं रहा, लेकिन जब बात वनडे या टेस्ट की बात होती है स्मिथ पूरी तरह से अलग बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके आंकड़े भारतीय टीम के खिलाफ बहुत ज्यादा शानदार है, उनकी औसत भारत के खिलाफ 60 से ऊपर है। और जब मैच ऑस्ट्रेलिया में होते हैं तो यह औसत में इजाफा ही होता है।
स्टीव स्मिथ को आउट करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता और इसके अलावा एक छोर संभालते हुए लंबी पारी खेल सकते हैं और पारी को खत्म भी कर सकते हैं। दोनों टीमों में उनके ऊपर आसानी से निर्भर किया जा सकता है। Dream11 टीम में आप उन्हें बिना किसी शक के कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं।