भारत ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 622/7 का विशाल स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच से लगभग पूरी तरह बाहर कर दिया है। पहले दिन शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 193, ऋषभ पंत ने 159 नाबाद और रविंद्र जडेजा ने 81 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 600 के पार पहुंचाया। कल भारतीय टीम की नज़रें ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने पर रहेगी, वहीं मेजबान टीम पहली पारी में बढ़िया स्कोर बनाकर मैच को कम से कम ड्रॉ करवाने की कोशिश करेगी।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत ने 32वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 600 का आंकड़ा पार किया। इससे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (34) ने 600 का आंकड़ा पार किया है।
# भारत ने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 600 का आंकड़ा पार किया था। लगभग 12 साल बाद भारतीय टीम ने सिडनी में 600 से ज्यादा रन बनाये।
# भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांचवीं बार सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर सिडनी में बनाया। ऑस्ट्रेलिया में भारत के तीन सबसे बड़े स्कोर सिडनी में ही बने हैं। भारत ने 2004 में 705/7, 1986 में 600/4 और 2019 में 622/7 का स्कोर बनाया।
# ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विदेशी टीम ने लगातार तीन पारियों में पारी घोषित की। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाली एकमात्र टीम भारत ही है और भारतीय टीम ने इससे पहले 2008 (मोहाली और दिल्ली) में भी लगातार तीन पारियों में पारी घोषित की थी।
# ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
# ऋषभ पंत एशिया से बाहर दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। सिडनी टेस्ट से पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भी 114 रन बनाये थे।
# चेतेश्वर पुजारा (193) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार 190 और 200 के बीच आउट हुए। पुजारा ने 12 बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 200 से ऊपर का स्कोर बनाया है, जिसमें तीन तिहरे शतक भी शामिल हैं।
# चेतेश्वर पुजारा (1258 गेंद) ने ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने राहुल द्रविड़ (1203 गेंद, 2003-04) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
# ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई और यह ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की तरफ से यह सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
# नाथन लायन (57.2) ने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का अपना रिकॉर्ड बनाया।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें