ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मेजबान टीम से मजबूत नजर आ रही है लेकिन असली परीक्षा मैदान पर मैच के दौरान ही होगी। टीम इंडिया के नियमित कप्तान भी वापस लौट आए हैं।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन में शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों बढ़िया फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां पसंद है और उन्होंने वहां सीमित ओवर क्रिकेट में रन भी बनाए हैं। एक ख़ास बात यह भी है कि गाबा की पिच उछाल लेती है और रोहित शर्मा को ऐसी गेंदों पर शॉट खेलना अच्छा लगता है। शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट उनका लक्ष्य रहता है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का ज्यादातर दारोमदार आरोन फिंच, क्रिस लिन के कन्धों पर रहेगा। उनके अलावा डार्सी शॉर्ट में एक विकल्प हो सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑल राउंडरों के होने से कंगारू टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन नजर आता है। भारतीय टीम के मध्यक्रम में केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के अलावा ऋषभ पंत जैसा आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है।
भारतीय टीम ने अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी है। गाबा की पिच में उछाल की वजह से टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद तीनों अंतिम एकादश में नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश
आरोन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडर्मोट, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, एंड्रू टाई, जेसन बेहरनड्रॉफ और बिली स्टेनलैक।
भारत की 12 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।
क्रिकेट की सभी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें