AUS v IND: सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश

Enter caption

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गुरूवार से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस श्रृंखला को बराबर पर खत्म करने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा नहीं हैं। जबकि के एल राहुल को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा बेटी के जन्म के मौके पर स्वेदश लौट आए हैं और ईशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन के भी इस टेस्ट में खेलने पर संदेह है। टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि अश्विन की चोट को देखते हुए मैच की सुबह ही उनको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। सिडनी में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, इसलिए भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है। अगर अश्विन फिट रहे तो उन्हें मौका मिलेगा नहीं तो फिर कुलदीप यादव के साथ भी टीम जा सकती है। वहीं देखने वाली बात ये होगी कि क्या रोहित शर्मा की जगह के एल राहुल को शामिल किया जाता है या नहीं।

Enter caption

दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उन्होंने इस मैच के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि पिच को देखकर ही वो फैसला लेंगे। सिडनी टेस्ट के लिए लेग स्पिन ऑल राउंडर मार्नस लैबुशेन को शामिल किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि नाथन लियोन के साथ लैबुशेन को भी अंतिम 11 में जगह दी जा सकती है। हालांकि आरोन फिंच को मौका मिलेगा या नहीं, इसको लेकर संशय है। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोन फिंच और मिचेल मार्श को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है।

Enter caption

आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं।

भारत

के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया

मार्कस हैरिस, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, शॉन मार्श, टिम पेन, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मार्नस लैबुशेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links