AUS vs IND: संजय बांगड़ के अनुसार दूसरे टी20 में मयंक अग्रवाल को ओपन करना चाहिए

संजय बांगड़
संजय बांगड़

संजय बांगड़ ने मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में ओपनर के तौर पर खिलाने की बात कही है। संजय बांगड़ के अनुसार शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल को ओपन करना चाहिए। संजय बांगड़ ने आईपीएल में मयंक अग्रवाल की बतौर ओपनर बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए ऐसा कहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दूसरे टी20 में रविवार को मैदान पर उतरना है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में संजय बांगड़ ने कहा कि यह सही है क्योंकि रोहित शर्मा दुर्भाग्य से टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए मेरा मानना है कि उन्हें मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के साथ जाना होगा। शिखर धवन निरन्तरता का फैक्टर बनते जा रहे हैं, लेकिन क्या वे केएल राहुल के साथ जाने का विकल्प चुनते हैं क्योंकि वह भी शानदार टच में हैं।

संजय बांगड़ की पूरी प्रतिक्रिया

केएल राहुल में हर जगह बल्लेबाजी की क्षमता होने की बात करते हुए बांगड़ ने कहा कि केएल राहुल ने हाल के दिनों में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरा मानना है कि मयंक अग्रवाल शिखर धवन के साथ सिर्फ ओपनिंग ही कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रविन्द्र जडेजा के बाहर होने पर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। देखना होगा कि जडेजा के नहीं होने पर बल्लेबाजी में क्या बदलाव होता है। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उनके नहीं होने से टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर प्रभाव पड़ेगा।

Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

भारतीय टीम को बल्लेबाजी में हर स्थान पर बेहतर तरीके से मैनेजमेंट करने की जरूरत होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में पीछे है इसलिए दबाव उनके ऊपर भी काफी होगा। उस मैच में हारने पर कंगारू टीम सीरीज गंवा बैठेगी।

Quick Links