पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 326 के जवाब में भारतीय टीम 283 रन बनाकर ऑल आउट हुई और मेजबानों को 43 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 132/4 था और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है।
तीसरे दिन के खेल में 5 ऐसे अहम पल आए, जिससे मैच पर काफी असर पड़ा। आइए जानते हैं क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं आज के खेल में।
5. अंजिक्य रहाणे का जल्द आउट होना
दूसरे दिन के स्कोर 172/3 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन पहले ही ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अंजिक्य रहाणे आउट हो गए। खेल के दूसरे दिन वो 51 रन बनाकर नाबाद थे और आज उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन अपने कल के स्कोर में बिना एक रन जोड़े वो पवेलियन लौट गए। रहाणे ने खेल के दूसरे दिन काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और अच्छे लय में नजर आ रहे थे। अगर वो आज एक बड़ी पारी खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त नहीं ले पाती और भारतीय टीम को बढ़त मिल सकती थी, जिससे कंगारू टीम पर दबाव बढ़ता।
पढ़ें ऑस्ट्रेलिया-भारत पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन की रिपोर्ट