AUS vs IND: टेस्ट क्रिकेट के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया vs भारत
ऑस्ट्रेलिया vs भारत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए टेस्ट मैचों की बात करें, तो 98 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 42 और भारत ने 28 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 27 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच टाई भी रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 28 नवंबर से 4 दिसंबर, 1947 तक ब्रिस्बेन में खेला गया था और मेजबान टीम ने एक पारी और 226 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। पांच मैचों की उस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था। भारत ने पहली बार 1959 के कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली सीरीज जीत 1979 में आई थी, जब भारत ने भारत में ऑस्ट्रेलिया को 6 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हराया था।

दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2018-19 में खेली गई और भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। यह पहला मौका था भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। यह दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी टेस्ट सीरीज भी रही थी।

आइये अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

टीम रिकॉर्ड:

Australia v India - 4th Test: Day 5

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 705/7 (सिडनी, 2004)

ऑस्ट्रेलिया - 674 (एडिलेड, 1948)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 58 (ब्रिस्बेन, 1947)

ऑस्ट्रेलिया - 83 (मेलबर्न, 1981)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - पारी एवं 219 रन (कोलकाता, 1998), 320 रन (मोहाली, 2008) एवं 8 विकेट (चेन्नई, 2013 एवं धर्मशाला, 2017)

ऑस्ट्रेलिया - पारी एवं 226 रन (ब्रिस्बेन, 194), 342 रन (नागपुर, 2004) एवं 10 विकेट (कोलकाता 1969, ब्रिस्बेन 1991 एवं मुंबई 2001)


बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Australia v India - Second Test: Day 1

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (3630 रन, 39 मैच)

रिकी पोंटिंग (2555 रन, 29 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

वीवीएस लक्ष्मण - 281 (कोलकाता, 2001)

माइकल क्लार्क - 329* (सिडनी, 2012)

# सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर - 11

रिकी पोंटिंग - 8

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर - 16

रिकी पोंटिंग - 12

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

इशांत शर्मा - 10

शेन वॉर्न - 6

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 692 रन, 4 मैच (2014-15)

स्टीव स्मिथ - 769 रन, 4 मैच (2014-15)


गेंदबाजी रिकॉर्ड

First Test - India v South Africa: Day 1

# सबसे ज्यादा विकेट

अनिल कुंबले - 111 विकेट, 20 मैच

नाथन लायन - 85 विकेट, 18 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

जस्सू पटेल - 9/69 (कानपुर, 1959)

नाथन लायन - 8/50 (बैंगलोर, 2017)

# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

हरभजन सिंह - 15/217 (चेन्नई, 2001)

स्टीव ओ'कीफ - 12/70 (पुणे, 2017)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

अनिल कुंबले - 10

नाथन लायन - 7

# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट

हरभजन सिंह - 3

ग्राहम मैकेंज़ी - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

हरभजन सिंह - 32 विकेट, 3 मैच (2001)

क्रेग मैकडरमॉट - 31 विकेट, 6 मैच (1991-92)


अन्य रिकॉर्ड

India v Aust X.jpg

# सबसे ज्यादा मैच

सचिन तेंदुलकर - 39

रिकी पोंटिंग - 29

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 13

एलन बॉर्डर - 11

# सबसे बड़ी साझेदारी

रिकी पोंटिंग एवं माइकल क्लार्क (386 रन, चौथा विकेट, एडिलेड 2012)

वीवीएस लक्ष्मण एवं राहुल द्रविड़ (376 रन, पांचवां विकेट, कोलकाता 2001)

# सबसे ज्यादा कैच

राहुल द्रविड़ - 46 कैच, 32 मैच

रिकी पोंटिंग - 36 कैच, 29 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

एडम गिलक्रिस्ट - 75 (73 कैच, 2 स्टंपिंग), 18 मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 71 (56 कैच, 15 स्टम्पिंग), 19 मैच

Quick Links

Edited by Narender