भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। विराट कोहली 41 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी शानदार पारी में कोहली ने 4 चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 164-6 का स्कोर ख़ड़ा किया, क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन बीच में केएल राहुल और ऋषभ पंत के आउट होने से टीम के ऊपर दबाव आया। हालांकि कोहली ने कार्तिक के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी करते हुए 2 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई।
विराट कोेेहली की शानदार पारी और भारत की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आइए नजर डालते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(विराट कोहली की मास्टरक्लास)
(आने वाले हफ्तों में दोनों टीमों के बीच में सबसे फर्क विराट कोहली ही रहने वाले हैं)
(विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और मैच को खत्म किया, भारत के लिए एक अच्छी जीत। हालांकि कुछ बल्लेबाज निराश होंगे कि वो मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए)
(भारत कभी भी तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच नहीं हारा है)
(भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए बधाई। शिखर धवन ने अच्छी पारी खेली)
(शिखर धवन ने शुरूआत में अच्छी पारी खेली और रन चेज में विराट कोहली नाबाद रहे, जब ऐसा रहता है तोे भारत जीतता ही है। भारत को जीत के लिए बधाई)
(विराट कोहली साल 2018 में पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 नंबर पर खेले और उन्होंने वो ही किया, जो हमेशा अच्छा करते हैं)
(भारत और विराट कोहली को तीसरे टी20 में जीतने के लिए बधाई। क्रुणाल पांड्या ने गेंद के साथ अच्छा काम किया)
(भारत को सीरीज बराबर करने के लिए बधाई। शिखर धवन, पांड्या और कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया)