भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। विराट कोहली 41 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी शानदार पारी में कोहली ने 4 चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 164-6 का स्कोर ख़ड़ा किया, क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन बीच में केएल राहुल और ऋषभ पंत के आउट होने से टीम के ऊपर दबाव आया। हालांकि कोहली ने कार्तिक के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी करते हुए 2 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई। विराट कोेेहली की शानदार पारी और भारत की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा:@imVkohli masterclass!— Cricketwallah (@cricketwallah) November 25, 2018(विराट कोहली की मास्टरक्लास)You get the feeling @imVkohli is going to be the difference between the 2 teams over the new few weeks ..... #AusvInd— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 25, 2018(आने वाले हफ्तों में दोनों टीमों के बीच में सबसे फर्क विराट कोहली ही रहने वाले हैं)Wonderful innings from Kohli, great at finishing the job and a good win for India. Some of the batters though will be disappointed at not making use of the opportunities. #AusvInd— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 25, 2018(विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और मैच को खत्म किया, भारत के लिए एक अच्छी जीत। हालांकि कुछ बल्लेबाज निराश होंगे कि वो मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए)India has NEVER lost the last T20i of a three match bilateral series... #AusvInd— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 25, 2018(भारत कभी भी तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच नहीं हारा है)Well done team India on levelling the t20 series. King @imVkohli at it yet again and sheraa @SDhawan25 really good inning #AUSvsIND— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 25, 2018(भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए बधाई। शिखर धवन ने अच्छी पारी खेली)Superb innings from @SDhawan25 at the top and @imVkohli remains unbeaten in a run-chase, and when that happens India invariably wins. Congratulations India on the win today #AUSvIND— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 25, 2018(शिखर धवन ने शुरूआत में अच्छी पारी खेली और रन चेज में विराट कोहली नाबाद रहे, जब ऐसा रहता है तोे भारत जीतता ही है। भारत को जीत के लिए बधाई)Virat batting @ 3 for the first time in 2018 in T20I and did what he does the best..... #AUSvIND— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) November 25, 2018(विराट कोहली साल 2018 में पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 नंबर पर खेले और उन्होंने वो ही किया, जो हमेशा अच्छा करते हैं)India go on to square the series in the final T20I and it's captain Virat Kohli once again to the rescue. Quite excited for the Test series which is going to be the real battle. 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/GIejpqhvhX— R P Singh (@rpsingh) November 25, 2018Well done @imVkohli and team india for winning the 3rd T20 against australia to level the series well done @krunalpandya24 with the ball..— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 25, 2018(भारत और विराट कोहली को तीसरे टी20 में जीतने के लिए बधाई। क्रुणाल पांड्या ने गेंद के साथ अच्छा काम किया)Congratulations to #TeamIndia for series leveling victory. Impressive performances by @krunalpandya24, @SDhawan25 and the skipper @imVkohli 👏 pic.twitter.com/myRvXJj2SB— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 25, 2018(भारत को सीरीज बराबर करने के लिए बधाई। शिखर धवन, पांड्या और कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया)India's unbeaten run in T20 series continues. India could have easily won this by 3-0 with a bit of luck but still can feel proud the way they have started the tour.#AUSvIND— Vimal Kumar (@Vimalwa) November 25, 2018Australia got away with a series loss. Thanks to rain. This indian side too good to handle. #AUSvIND— Chetan Sharma (@Chetan_Sharma99) November 25, 2018KL Rahul is a great player...he will be back to form again#AUSvIND #KLRahul— Vishnu Das🇮🇳 (@vishnu55242198) November 25, 201814 off 20 in a T20I while chasing 168That is the overrated @klrahul11 for you! Maybe he should get another tatoo made for that achievement #AUSvIND #AusvInd— Amogh Chaphalkar (@chaphya) November 25, 2018Krunal Pandya - Man of the Match: 4-0-36-4 #AUSvIND Shikhar Dhawan - Man of the series - scores of 76 and 41 in 2 games pic.twitter.com/RcdRYyJNHA— Cricbuzz (@cricbuzz) November 25, 2018