AUS vs IND, पहले वनडे में भारत की करारी हार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 66 रनों से जीत दर्ज करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतकीय पारी खेली और स्कोर को 374 तक लेकर गए। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 101-4 था और उन्होंने 76 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की तूफानी पारी खेली। वो 39वें ओवर में एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले मैच में मिली हार और हार्दिक पांड्या की पारी को लेकर ट्विटर पर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:(हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो भारत काफी पिछड़ गया था। हालांकि जब वो खेल रहे थे उन्होंने भारत की उम्मीद बनाए रखी थी। भारत के लिए इस मैच से यह सबसे बड़ा पॉजिटिव था।)Pandya came in to bat when all seemed lost....but he managed to keep the hopes alive while he was there. With some high-quality skills. Major positive from an otherwise insipid game for India. #AusvInd— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 27, 2020(ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में बुरी तरह हराया, स्मिथ विश्व के ऑलफॉर्मेट बेस्ट बल्लेबाज हैं। भारत की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार छठी हार है। भारत की यह वनडे में 425वीं हार है और इसके साथ ही कोहली और बुमराह काफी ओवर-रेटिड है)Australia crush India in 1st ODI. Steve Smith world's finest allformat batsman. India's 6th consecutive defeat in Internationals. Also, India's 425th defeat in ODIs, world record most ODI defeats by a team in ODI history. India, Kohli & Bumrah are massively over-rated. #Cricket— Daniel Alexander (@daniel86cricket) November 27, 2020(हार्दिक पांड्या ऐसी ही शानदार पारियां और भी खेलेंगे। आज उन्होंने दिखाया कि वो सिर्फ आईपीएल स्पेशलिस्ट नहीं है।)Hardik Pandya will play many more and better innings like this. Today, he showed that he is not just the IPL rescue act specialist. #AUSvIND #AUSvsIND— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) November 27, 2020(सैनी ने जडेजा से ज्यादा इंटेंट दिखाया। जब मैच में उम्मीद थी, उस वक्त इस प्रकार का एप्रोच समझ से बाहर है। पांड्या जब हारे थे, जब जडेजा ने 17 गेंदों में 8 रन बनाए थे।)Saini showing more intent than Jadeja. Can't understand this approach from him at a time when the game was alive. Required rate was below 10 when he walked in. Scored 8 off 17 till Pandya was dismissed. RR shot up to 11.63. #AUSvIND— Raunak Kapoor (@RaunakRK) November 27, 2020(भारतीय टीम का ओवर रेट चिंताजनक है। बॉडी लैंगवेज डिफेंसिव और फील्डिंग काफी ज्यादा हैरान करने वाली रही। गेंदबाजी भी निराशाजनक रही, दूसरी ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा किया। मेरे हिसाब से भारत के लिए यह दौरा काफी बड़ा होने वाला है।)India’s over rate is appalling ... !!! Body language defensive ... fielding is my standard (shocking) ... Bowling ordinary !!! Aussies on the other hand have been outstanding ... Long tour for India me thinks ... #AUSvIND @FoxCricket @cricbuzz !!!— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020(हार्दिक पांड्या असानी से सिंगल्स और डबल लेते हुए अपने शतक तक पहुंच सकते थे, लेकिन उन्होंने रनरेट को देखते हुए छक्का लगाने का प्रयास किया। एक बार उन्होंने दिखाया कि वो एक टीम मैन हैं।)Hardik Pandya could have easily run few singles, doubles and got that hundred but he tried for a six with run-rate increasing. Another selfless act, team man.— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2020(नाम- हार्दिक पांड्या, काम - झूठी उम्मीद देना, नाम - जडेजा, काम - उम्मीदों को खत्म करना)Name : hardik pandyaJob:giving false hopesName:jadejaJob:destroying that hopes— Dhanush (@Cricholictssd) November 27, 2020(हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली और सभी को दिखाया कि वो टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं)Well Played Pandya.Great innings under pressure and also proved to everyone that he can play as a pure batsman in the team. #HardikPandya #AUSvIND— Sabarish Sundaram (@VSabarish22) November 27, 2020