AUS vs IND: दूसरे मैच में भी भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 51 रनों से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक जड़ा, तो आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक भी लगाए। इन्हीं शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने कोशिश की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि एक बार फिर खराब गेंदबाजी और फील्डिंग भारत की सीरीज हार का प्रमुख कारण रहा। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की करारी हार को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।यह भी पढ़ें: AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़तआइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की हार को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:(भारत की गेंदबाजों की क्वालिटी पर सवाल नहीं है, लेकिन निरंतरता पर जरूर सवाल है। ऑस्ट्रेलिया में सही लेंथ ढूंढ़ना अहम होता है और यह अभी तक नहीं हुआ)Quality of our Bowlers is unquestionable but consistency is. It was all about finding the right length in Australia that to quickly which hasn’t happened yet #AUSvIND— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 29, 2020(यह मैच तो 10-12 ओवर पहले ही खत्म हो गया था)The game was over about 10-12 overs ago— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 29, 2020ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए और मैक्सवेल किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए)Maxwell for Aus Maxwell for KXIP#Recycled #Finch #ForLaughs pic.twitter.com/nIatj3x1kJ— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 29, 2020(बीसीसीआई ने इस सीरीज के बाद विंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट और 3 वनडे की घरेलू सीरीज का ऐलान कर दिया। इसके पीछे का कारण, कोहली ने 4-5 शतक लगाने हैं, जिससे उनका शतक का आंकड़ा आगे बढ़ें । कोहली को दो टीमों के बीच होने वाली सीरीज जीतनी है। यह ट्वीट एक फेक अकाउंट से किया गया है)Breaking- BCCI announced a home series against wi including 5 odi and 3 test after aus series.Decision is made because1.Kohli want to score 4-5 centuries to increase his no. Of centuries struck at 70 .2. Kohli wants to win bilateral series rather than IPL or WC#AUSvIND pic.twitter.com/x9VSDpQO6U— BCCI ❼ (@BCCIIII) November 29, 2020(कभी भी ऑस्ट्रेलिया को आईपीएल के बाद मत खेलिए। घरेलू हालातों में फील्ड में माहौल स्लेजिंग से ज्यादा ओफेंसिव होता है।)Never play Australia ever again after IPL. The family friendly environment on the field is more offensive than sledging. #AUSvIND— Silly Point (@FarziCricketer) November 29, 2020(विराट कोहली को वनडे में शतक लगाए हुए 472 दिन हो गए हैं । इससे पहले वनडे में शतक लगाने के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा शतक अपने पहले शतक के लिए ही लगा था)472 since the last Virat Kohli century in ODIs. This is the 2nd longest number of days in his career since his debut to register a century.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2020( विराट कोहली की कप्तानी धोनी के साथ और धोनी के बिना)Virat Kohli. Virat KohliCaptaincy. CaptaincyWith Dhoni. Without Dhoni pic.twitter.com/0u6rOGArNa— Kumar Gourav (@Meme_Heist_) November 29, 2020(मुझे अब समझ आ रहा कि जब रोहित शर्मा दोहरा शतक लगा रहे थे तो हमारी विपक्षी टीम को कैसा लग रहा होगा)I now understand how opponents felt when @ImRo45 hit those double tons.— Kittu Vissapragada (@Ki2Vissapragada) November 29, 2020Where dreams come true 💍 ❤️#LoveOurSCG #AUSvIND pic.twitter.com/MqS3XZMaig— Sydney Cricket Ground (@scg) November 29, 2020(भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह, चहल और भुवी जैसे गेंदबाजों के साथ एशिया कप जीता था। भारत ने आखिरी दो वनडे सीरीज कोहली की कप्तानी में शमी, बुमराह और चहल जैसे गेंदबाजों के रहते हारी है)India won asia cup under Rohit Sharma with the bowlers like Bumrah, Yuzi Chahal, B kumar.india Lost Last 2 odi series under Kohli With the bowlers like Bumrah, Shami, Yuzi Chahal. Blaming Bowlers is just an excuse for kohli fans The real difference is captaincy. #AUSvsIND— KI$HU #MI #MASTER (@Kishu_tweetz) November 29, 2020