ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारत की गेंदबाजी के उस समय सबको हैरानी हुई जब भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आये। हार्दिक पांड्या टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे लेकिन दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की। हार्दिक से गेंदबाजी कराने के मामले में जब विराट कोहली से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बस एक पल में जरूरत के हिसाब से लिया गया फैसला था। दरअसल पहले वनडे मैच के हार्दिक ने कहा था कि वो अभी गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं और जब सही महसूस करेंगे तभी गेंदबाजी शुरू करेंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब भारत के सभी गेंदबाजों को रन पड़ रहे थे तब उन्होंने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई। कप्तान को निराश ना करते हुए पांड्या ने स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया। मैच के बाद विराट ने हार्दिक से गेंदबाजी करने के बारे में कहा, "हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। उनसे बस एक-दो ओवर करवाने की मंशा थी लेकिन हार्दिक को गेंदबाजी करने में दिक्कत नहीं महसूस हुयी और उन्होंने कुछ ओवर और किये। हालाँकि हार्दिक ने अपने धीमे ऑफ कटर्स से विपक्षी टीम को इस विकेट किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए इस बात के संकेत दे दिए थे। "
मैच के बाद आरोन फिंच भी विराट की बात से सहमत नजर आये और उन्होंने भी कहा कि हार्दिक की गेंदबाजी से उन्हें भी इस विकेट पर किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए , इसका अंदाजा मिल गया था और हेनरिक्स भी अपनी धीमी गेंदों से कारगर साबित हुए।
हार के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया
मैच के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और इतने बड़े स्कोर के सामने आपको जोखिम लेने पड़ते हैं। उनके गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी कर मौके बनाये और वो मौके पकड़े भी गए। हमने सही तरह से गेंदबाजी नहीं की और गेंद के साथ नाकाम रहे।
सीरीज का आखिरी मैच कैनबरा के मैदान में 2 दिसंबर को खेला जायेगा। तीसरे वनडे मैच में सीरीज हार चुकी भारतीय टीम के सामने सम्मान बचाने की चुनौती होगी।