कनकशन नियम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में रविन्द्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल करने को लेकर वीरेंदर सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने मैच के बाद सवाल उठाया था। वीरेंदर सहवाग ने एक मैच में इसी तरह स्टीव स्मिथ की जगह मार्नस लैबुशेन की बल्लेबाजी को याद दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जवाब दिया है।
सोनी सिक्स के कार्यक्रम में वीरेंदर सहवाग ने कहा कि हमारी तरफ से यह सही निर्णय था। रविन्द्र जडेजा फिट नहीं थे और खेल नहीं सकते थे, वह गेंदबाजी करने में भी असमर्थ थे। यह एक मौका था जिसे भारतीय टीम ने लपक लिया क्योंकि गेंद जडेजा के सिर पर लगी थी। कोई नहीं जानता कि कनकशन कब शुरू होगा। 24 घंटे में भी इसके लक्षण दिखाए देने लगते हैं। इस नियम का भारत ने लाभ उठाया। सहवाग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस पर शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस नियम का लाभ पहले उन्होंने ही उठाया है।
वीरेंदर सहवाग का जवाब
वीरेंदर सहवाग ने कहा कि जब स्टीव स्मिथ के सिर पर गेंद लगी थी उस समय मार्नस लैबुशेन उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। लैबुशेन ने रन बनाए थे इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने भी इसका फायदा उठाया है और उन्हें शिकायत नहीं करनी चाहिए।
सहवाग ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का एक सवाल था कि जडेजा लगने के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन ड्रेसिंग रूम में हेलमेट खोलने पर सूजन के बारे में पता चलता है। आपको चक्कर आने की समस्या भी महसूस हो सकती है। सहवाग ने यह भी कहा कि मेरे समय में गेंद ने कई बार हिट किया है इसलिए मैं जानता हूँ कि कैसा फील होता है लेकिन उस समय इस तरह का कोई नियम नहीं था।
वीरेंदर सहवाग ने सभी बातें बिलकुल स्पष्ट और साफ़ कही है, ऑस्ट्रेलिया ने इस नियम का फायदा उठाया था इसलिए सहवाग ने उन्हें याद दिलाया है।