AUS vs NZ, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त, मुश्किल में न्यूजीलैंड

 ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, सिडनी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, सिडनी टेस्ट

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। उनकी कुल बढ़त अब 243 रन की हो गई है। डेविड वॉर्नर 23 और जो बर्न्स 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी 251 रन पर समाप्त हो गई।

दिन की शुरुआत में टॉम ब्लंडेल (34) के रूप में कीवी टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद जीत रावल भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय कुल स्कोर 117 रन था, इसी स्कोर पर टॉम लैथम 49 रन बनाकर आउट हो गए और न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में आ गई। ग्लेन फिलिप्स ने क्रीज पर टिकने का प्रयास किया और उन्हें सफलता भी मिली। छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए उन्होंने स्कोर आगे बढ़ाया मगर अच्छी शुरुआत और जमने के बाद 52 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर बाद कीवी टीम के शेष बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए और टीम 251 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 200 से ज्यादा रन की बढ़त मिली। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ली नाथन लायन ने पांच और कमिंस ने तीन विकेट मिले।

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच के लिए स्टेडियम में पोस्टर और बैनर ले जाने पर लगी रोक

दिन के अंत में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों नाबाद वापस लौटे और कुल स्कोर चालीस रन रहा।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया: 454/10, 40/0

न्यूजीलैंड: 251/10

Quick Links