ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 44 रन बनाए। टॉम लैथम 9 और रॉस टेलर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से फिलहाल 423 रन पीछे है। कंगारू टीम उन्हें जल्दी आउट कर फॉलोऑन के लिए भी मजबूर कर सकती है।
दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (85) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टिम पेन और ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हेड ने अपना शतक बनाने के बाद 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे और पेन ने 79 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 467 रन पर सिमटी। न्यूजीलैंड के लिए वैगनर ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें:भारत अंडर 19 टीम ने पहले यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
जवाब में न्यूजीलैंड को दिन के अंतिम सेशन में बल्लेबाजी का मौका मिला। ओपनर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 15 और केन विलियमसन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिन के अंतिम समय तक लैथम 9 और टेलर 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। 44 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 423 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन ने एक-एक विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 467/10
न्यूजीलैंड पहली पारी: 44/2