सिडनी टेस्ट मैच में चौथे दिन न्यूजीलैंड को 279 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 416 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम महज 136 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से मैच जीता। मार्नस लैबुशेन को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
दिन की शुरुआत से ही कंगारू बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर ने जो बर्न्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। बर्न्स चालीस रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखते हुए नाबाद शतक बनाया। मार्नस लैबुशेन ने भी 59 रन बनाए और दो विकेट पर 217 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की गई। इस तरह न्यूजीलैंड को 416 रन का बड़ा और कठिन लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने लगाए छह गेंद पर लगातार 6 छक्के
जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामें ताश के पत्तों की तरह ढह गए। उनके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिर्फ कॉलिन डी ग्रैंडहोम ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे अधिक 52 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। लगातार अन्तराल पर विकेट गिरते हुए न्यूजीलैंड की पारी 136 रन पर सिमट गई और वे 279 रन से मैच हार गए। इस तरह उन्हें सीरीज में 3-0 से पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लायन ने पांच और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके/ लायन ने मैच में दस विकेट प्राप्त किये।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 454 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 256 रन बनाकर आउट हो गई। पूरी सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्नस लैबुशेन को मैन ऑफ़ द सीरीज के साथ मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 454/10, 217/2 पारी घोषित
न्यूजीलैंड: 256/10, 136/10