ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। खेल के पहले दिन मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। पहले दिन स्टंप्स के समय डेविड वॉर्नर 166 और लैबुशन 126 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ, जबकि पाकिस्तानी टीम में 3 बदलाव हुए। इमाम उल हक, मोहम्मद मूसा और मोहम्मद अब्बास को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने जबरदस्त पारियां खेल टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाज अभी तक दूसरे विकेट के लिए 294 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। बारिश के कारण काफी देर तक मैच नहीं हुआ और इसी वजह से पहले दिन का खेल काफी लंबा चला। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक एक मात्र विकेट शाहीन शाह अफरीदी को मिला है।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 302/1 (डेविड वॉर्नर 166*, मार्नस लैबुशेन 126*)