AUS vs PAK, दूसरा टेस्ट: डेविड वॉर्नर के बेहतरीन तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर, पाकिस्तान की बेहद खराब शुरुआत

डेविड वॉर्नर की एक और शानदार पारी
डेविड वॉर्नर की एक और शानदार पारी

एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 589/3 पर घोषित की। डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त पारी खेलते हुए नाबाद 335 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है और उन्होंने 96 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय बाबर आजम 43 और यासिर शाह 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कल के स्कोर 302/1 से आगे खेलना शुरु किया। डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया। इसी बीच मार्नस लैबुशेन ने अपने 150 रन भी पूरे किए। हालांकि वो इसे दोहरे शतक में नहीं तब्दील कर पाए और 162 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर टिके रहे और शानदार अंदाज में अपना तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 418 गेंद पर 39 चौके और 1 छक्के की मदद से 335 रनों की नाबाद पारी खेली। वो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने। इसके अलावा किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। हालांकि जब सबको लग रहा था कि वो ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तभी कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के लिए तीनों विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए।

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर के शानदार तिहरे शतक पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 96 रन तक ही उन्होंने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। शान मसूद 19, इमाम उल हक 2 और कप्तान अजहर अली और असफ शफीक 9 रन ही बना सके। सिर्फ बाबर आजम एक छोर पर टिके हुए हैं। मिचेल स्टार्क अभी तक 4 विकेट चटका चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 589/3D (डेविड वॉर्नर 335*, मार्नस लैबुशेन 162, शाहीन अफरीदी 3/88)

पाकिस्तान पहली पारी: 96/6 (बाबर आजम 43*, मिचेल स्टार्क 4/22)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links