Australia vs Pakistan ODI Series live telecast and streaming: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान एक बार फिर से एक्शन में दिखने को तैयार हैं। कंगारू टीम अपने घर पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है, जहां दोनों टीम के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुकाबले खेले जाने हैं। सबसे पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें तीन वनडे मैच होंगे। सीरीज की शुरुआत आज (4 नवंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रही है। इसके बाद अगले दो मैच एडिलेड और पर्थ में क्रमशः 8 व 10 नवंबर को खेले जाएंगे। ऐसे में इन मुकाबलों का मजा भारतीय फैंस भी लेना चाहेंगे। इसी के मद्देनजर आगे हम आपको लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग सम्बन्धी जानकारी प्रदान करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार वनडे में टक्कर वर्ल्ड कप 2023 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत 62 रन से जीत दर्ज की थी। इनके बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों ने अभी तक आपस में 108 वनडे खेले हैं, जिसमें 70 ऑस्ट्रेलिया और 34 पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा। साफ़ तौर पर ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा लग रहा है लेकिन पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। नए कप्तान मोहम्मद रिजवान अपने कार्यकाल की शुरुआत जीत से ही करना चाहेंगे।
पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है और कुछ युवाओं के पास अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन अवसर है। हालांकि, बाबर आजम समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, जिनकी हालिया समय में काफी आलोचना भी हुई है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्क्वाड चुना है लेकिन पितृत्व अवकाश के कारण मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों की कमी ऑस्ट्रेलिया को जरूर खल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज कब देखें?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीनों ही वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी।
AUS vs PAK वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर देखी जा सकती है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी