AUS vs SA washed out scenario Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच आज रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है लेकिन इस पर बारिश का खलल देखने को मिला है। इसी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर के 2 बजे होना था। ग्रुप बी के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम की जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी लेकिन अगर यह मैच नहीं हो पता है और बारिश के कारण रद्द करना पड़ता है तो फिर समीकरण बदल जाएंगे। इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के रद्द होने पर पॉइंट्स टेबल पर असर
ग्रुप बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगर मैच रद्द होता है तो इससे पॉइंट्स टेबल में इन दोनों ही टीमों के अंकों में इजाफा होगा। इसका बड़ा कारण है कि मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही 1-1 अंक मिलेगा। इससे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही 3-3 अंक हो जाएंगे। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका (+2.140) पहले स्थान पर रहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया (+0.475) दूसरे पर। वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर।
AUS vs SA मैच रद्द होने से क्या होगा सेमीफाइनल का समीकरण
यदि दक्षिण अफ्रीका अपना अगला मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल स्पॉट सुरक्षित करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया अभी भी दौड़ में रहेगा, हालांकि उन्हें अपनी अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच जीतने की आवश्यकता हो सकती है ताकि उनकी जगह पूरी तरह पक्की हो सके। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खाते में अभी तक भी अंक नहीं है, यदि वे अपने शेष मैच जीतते हैं तो उनके पास आगे बढ़ने का मौका होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ग्रुप स्टेज के बाद 3 अंक पर समाप्त होते हैं, तो उनकी योग्यता इंग्लैंड और अफगानिस्तान के शेष मैचों के नतीजों पर निर्भर कर सकती है।
आपको बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों ही टीमों ने अपने शुरूआती दो-दो मैच जीतकर पाकिस्तान और बांग्लादेश को बाहर कर दिया।