Ben Stokes skip The Hundred: इंग्लैंड के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट द हंड्रेड का आगामी सीजन थोड़ा फीका होने वाला है, क्योंकि इससे कई बड़े खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। एलेक्स हेल्स और मोईन अली के बाद, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी टूर्नामेंट में इस साल खेलते नहीं दिखेंगे। स्टोक्स ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के मद्देनजर लिया है। पिछले कुछ समय से इंग्लैंड का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में उतना अच्छा नहीं रहा है और कई अहम सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से स्टोक्स एशेज में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी की योजना बना ली है। इसी वजह से वह अपने ही देश के टूर्नामेंट द हंड्रेड में नहीं खेलेंगे।
बेन स्टोक्स ने द हंड्रेड में अभी तक 2 सीजन खेले हैं। उन्होंने पहली बार साल 2021 में हिस्सा लिया था, वहीं आखिरी बार 2024 में नजर आए थे। हालांकि, इस दौरान कुल 5 मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। स्टोक्स ने बल्लेबाजी में सिर्फ 14 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। उन्होंने दोनों सीजन नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेले और आगामी सीजन में भी इसी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने टीम के हेड कोच एंड्रू फ्लिंटॉफ से विचार-विमर्श के बाद इस साल नहीं खेलने का फैसला किया है।
चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल रहे हैं बेन स्टोक्स
इंग्लैंड ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली थी और वहां 2-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इसमें बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी मोर्चा संभाला था। इसी दौरान वह चोटिल भी हो गए, जिसके कारण SA20 2025 से बाहर होना पड़ा, साथ ही भारत दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी चूकना पड़ा। स्टोक्स ने इस बार आईपीएल में भी नहीं खेलना का फैसला किया है, इसी वजह से उन्होंने अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी नहीं दिया था। वह आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे।
बता दें कि हंड्रेड 5 अगस्त को शुरू होगा, वहीं ठीक इसके एक दिन बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करनी है। वहीं एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट से होगी।