होबार्ट में खेले गए T20I में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को 11 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 213/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम पूरे ओवर खेलकर 202/8 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (36 गेंद 70) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिश की ओपनिंग जोड़ी ने 93 रन जोड़कर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी का अंत आठवें ओवर में हुआ और जोश इंग्लिस 25 गेंदों में 39 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। कप्तान मिचेल मार्श ने 13 गेंदों में 16 रन बनाये और 129 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अपना 100वां T20I खेल रहे वॉर्नर ने जबरदस्त पारी खेली और अपने करियर का 25वां अर्धशतक जमाकर 36 गेंदों में 70 रन बनाकर 13वें ओवर में 135 के स्कोर पर आउट हुए।
इसके बाद, मार्कस स्टोइनिस (9) और ग्लेन मैक्सवेल (10) के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से स्कोर 159/5 हो गया। यहाँ से मैथ्यू वेड (21) के साथ मिलकर टिम डेविड ने 23 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंचा। डेविड ने 17 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाये। वहीं, एडम ज़म्पा ने भी नाबाद 4 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन और अल्ज़ारी जोसेफ ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत तेज रही। ओपनिंग करने आये ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 72 रन जोड़े। नौवें ओवर में एडम ज़म्पा ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया और चार्ल्स 42 रन बनाकर 89 के स्कोर पर आउट हुए। किंग अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन फिर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 37 गेंदों में 53 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन 5 गेंदों 14 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से वेस्टइंडीज की पारी पिछड़ती नजर आई, क्योंकि शाई होप (16), आंद्रे रसेल (1) और निकोलस पूरन (18) एक के बाद एक आउट हो गए, जिससे स्कोर 16वें ओवर में 149/6 हो गया। आखिरी में जेसन होल्डर ने 15 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि इस मैच में कुल 415 रन बने, जो ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच किसी भी T20I मुकाबले में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबॉट ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 4 कैच पकड़े और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक T20I मुकाबले में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड बना दिया।