एशेज सीरीज के लिए इंग्‍लैंड की चिंता पर कोई जजमेंट नहीं देना चाहते हैं मैथ्‍यू वेड

मैथ्‍यू वेड ने इंग्‍लैंड के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर आने को लेकर दिया बड़ा बयान
मैथ्‍यू वेड ने इंग्‍लैंड के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर आने को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade) ने कहा कि वह इंग्‍लैंड (England Cricket team) पर किसी प्रकार का जजमेंट नहीं देना चाहते, जिन्‍होंने एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा करने के दौरान कोविड जरूरतों पर चिंता जताई है।

इंग्‍लैंड एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया जाएगा। ईसीबी ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को सशर्त हरी झंडी दी है। ईसीबी बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में दौरे को 'कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन' मंजूरी दे दी, जबकि यह समझा जाता है कि खिलाड़ियों के लिए देश में प्रवेश करते समय 14 दिन की क्‍वारंटीन अवधि में आउटडोर ट्रेनिंग के लिए कुछ छूट मिलेगी।

टी20 विश्‍व कप से पहले अबुधाबी में होटल क्‍वारंटीन होने से पहले वेड ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'ऐसे में सभी के लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। आप जानते हैं कि लोगों को जज करना आसान है और ऐसे में फैसला कर लेना कि कोई बहाने बना रहा है।'

वेड ने आगे कहा, 'जब तक आप इस माहौल में नहीं रहेंगे, इस स्थिति में नहीं रहेंगे। इन परिस्थितियों में नहीं खेलेंगे, तब तक समझ नहीं पाएंगे। मेरे ख्‍याल से इस बारे में कोई जजमेंट देना मुश्किल है।' ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का सामना टी20 विश्‍व कप के ग्रुप चरण में भी होगा।

मौजूदा समय में चुनौतियां ज्‍यादा हैं: मैथ्‍यू वेड

मैथ्‍यू वेड ने कहा, 'कुछ लोग क्‍वारंटीन में अन्‍य लोगों को ज्‍यादा संघर्ष करते हैं, इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है। पेशेवर क्रिकेटरों के सामने यह एक चुनौती है। आप जानते हैं कि हमारा खेल विदेशों में खेला जाता है। हमें विदेश में जाकर खेलना होता है। हम समझते हैं कि कुछ लोगों का हाल अन्‍य लोगों से ज्‍यादा बुरा होता है। इंग्‍लैंड जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें अन्‍य टीमों की तुलना में कोई फर्क नहीं है। जब अन्‍य टीम विदेश जाकर खेलती है, तो उसका भी यही हाल होता है।'

वेड ने आगे कहा, 'जिस तरह की चुनौती का वो सामना कर रहे हैं, वो आसान नहीं और मैं किसी टीम या व्‍यक्तिगत रूप से इस पर कोई जजमेंट नहीं दे सकता।'

उन्‍होंने कहा, 'वो इस पर काम करने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे विश्‍वास है कि एशेज सीरीज कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगी। मेरे दिमाग में कभी इसको लेकर शक नहीं रहा। मगर चुनौतियां इसका हिस्‍सा हैं।'

Quick Links