विराट कोहली को सामने देख घबरा गया था ये हॉलीवुड एक्टर, मुलाकात की बताई पूरी कहानी

Sneha
Charlie Vickers Recalls His First Meet with Virat Kohli
चार्ली विकर्स और विराट कोहली (Photo Credit - X@CricCrazyJohns, @charlievupdates)

Charlie Vickers recalls his first meet with Virat Kohli: विराट कोहली की भारत के साथ-साथ दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। कोहली जहां जाते हैं, उनके फैन वहीं मिल जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। विराट के कुछ इंटरनेशनल स्टार्स भी फैंस हैं, जिसमें हॉलीवुड एक्टर चार्ली विकर्स का नाम भी शामिल है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि विराट उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके अलावा चार्ली ने विराट से अपनी एक खास मुलाकात के बारे में भी बताया।

विराट से मुलाकात के समय नवर्स था

‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ सीरीज एक्टर चार्ली विकर्स की न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में विराट से एक होटल में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बारे में बात करते हुए विकर्स ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऑकलैंड के एक होटल में मैं कोहली से मिला था। ये शानदार अनुभव था। मैं ऐसा सिर्फ मुलाकात के लिए नहीं कह रहा हूं बल्कि उस वजह से कह रहा कि मैं जब उनसे मिलने और बात करने जा रहा था तो काफी नर्वस था। मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था।'

बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं चार्ली

चार्ली बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली के माध्यम से बॉलीवुड की जानकारी मिली। उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भारतीय सिनेमा को जानने का मौका नहीं मिला, लेकिन बॉलीवुड में जाने का मेरा रास्ता क्रिकेटर्स ही हैं क्योंकि भारत में क्रिकेट काफी बड़ी चीज है और मैं ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली बॉलीवुड में बड़े नाम बन गए, मैं ली के जरिए बॉलीवुड में जाना चाहता हूं। मुझे इसके बारे में काफी कुछ सीखना होगा।' इसके अलावा चार्ली ने बताया कि उन्होंने इंडियन सिंगर आशा भोसले के साथ एक गाना भी गाया है।

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरा किया था, जहां वह वनडे टीम का हिस्सा थे। वह इस समय लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोहली श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद, सीधे लंदन अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों के पास चले गए थे। बता दें कि उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में हुआ था। तब से ही अनुष्का वहीं पर हैं और कोहली भी मौका मिलने पर तुरंत लंदन पहुंच जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now