ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Australia Batters Fail to score Half Century in Odi Series: ऑस्टेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पर्थ में खेला गया, जिसे मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी 8 विकेट से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 22 सालों बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की। मोहम्मद रिजवान ने बतौर कप्तान अपनी पहली ही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया।

Ad

सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.5 ओवरों में सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन का योगदान दिया।

दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास हारिस रउफ की अगुवाई वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। शुक्रवार (8 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रन पर ढेर हो गई थी, जिसमें स्टीव स्मिथ 48 गेंदों पर 35 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

सीरीज का पहला वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबानों ने 34वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल किया था। मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिस ने बनाए थे। उनके बल्ले से 42 गेंदों में 49 रन निकले थे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इस तरह सीरीज में ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप स्कोर जोश इंग्लिस (49) ने बनाया।

गौरतलब हो कि अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज के बाकी दोनों मैच क्रमश: 16, 18 नवंबर को खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications