फिर दिखा ब्रेट ली की रफ्तार का कहर, ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर को किया लहुलुहान; बाल-बाल बची आंख

ब्रेट ली
ब्रेट ली की तस्वीर (photo credit: instagram/kayosports)

Brett Lee ball left Mark Howard bleeding in Adelaide: बॉर्डर- गावास्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। भारतीय खिलाड़ी हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सभी फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से टेस्ट होगा और यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर मार्क होवार्ड को लेकर एक खबर सामने आ रही है। ब्रेट ली और मार्क होवार्ड एडिलेड टेस्ट से पहले सिडनी में एक प्रमोशनल शूट में शामिल थे। जहां ब्रेट ली की गेंद पर कीपिंग करते वक्त मार्क होवार्ड के सिर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्रेट ली की गेंद पर कीपिंग करते वक्त मार्क होवार्ड को लगी चोट

दरअसल ब्रेट ली और मार्क होवार्ड एक शूट पर थे। मार्क होवार्ड अपने साथी कमेंटेटर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली की गेंद पर विकेटकीपिंग कर रहे थे। होवार्ड को ब्रेट ली की गेंद सिर पर नहीं लगी बल्कि उन्हें चोट बेल्स से लगी। शायद गेंद ने होवार्ड के हाथों में जाने से पहले बेल्स के ऊपरी हिस्से को हिट किया और बेल्स छिटककर सीधा मार्क होवार्ड को लगी और बुरी तरह से खून बहने लगा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मार्क होवार्ड को रॉयल प्रिंस अल्फ्रेड अस्पताल ले जाया गया और उनके सिर पर टांके लगाए गए। शुक्र है कि बेल्स उनकी आंख में नहीं लगी और कमेंटेटर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हावर्ड के चोट लगने के बाद ब्रेट ली ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में बेल को इतनी तेजी से उड़ते कभी नहीं देखा और हॉवर्ड की तबियत के बारे में बात करते हुए बताया कि होवार्ड दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। मार्क होवार्ड ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि गेंद उनकी आंख पर नहीं लगी। उन्होंने बताया किया कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की कमेंट्री के लिए वहां मौजूद रहेंगे। हावर्ड ने कहा कि मुझे खुशी है कि इसने मेरी आंख में चोट नहीं लगाई। वह बहुत चिंतित हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications