Australia could change playing 11 in Sydney test: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम नए साल में सीरीज पर भी कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जाना है और उसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम वहां पहुंच चुकी है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया है कि सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है।
मिचेल मार्श ने अब तक हुए सभी चार टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से एकदम रन नहीं निकले हैं। मार्च ने अब तक 10.4 की बेहद खराब औसत के साथ केवल 73 रन बनाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद लगातार टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा बनाए रखा है। हेड कोच मैकडोनाल्ड के मुताबिक अब मार्श के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि उन्होंने उसे तरीके से रन नहीं बनाए हैं जैसा कि सिलेक्टर्स ने सोचा था।
उन्होंने कहा, "वो अच्छी स्थिति में है। क्या आपको अच्छे प्रदर्शन चाहिए? इस बात में कोई संदेह नहीं है। चार टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जैसा हम या वो चाहते।"
मिचेल स्टार्क पर लेगा होगा फैसला
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट के दौरान परेशानी में देखा गया था। स्टार्क को खिंचाव जैसा महसूस हो रहा था और अब उनके पास रिकवरी के लिए तीन दिन होंगे। गुरुवार तक स्टार्क को लेकर कोई फैसला लिया जा सकेगा, लेकिन कोच के मुताबिक स्टार्क की स्थिति ठीक लग रही है।
उन्होंने कहा, “जब भी आप गेम जीतते हैं, तो यह हमेशा अच्छी बात है। इससे लगता है कि आपके पास अगले गेम में मौका है। स्पष्ट रूप से, शुरुआत में थोड़ी असुविधा थी, लेकिन एक बार जब वॉर्म अप हो गया तो आपने देखा कि स्टार्क को अधिक दिक्कत नहीं हुई। हम देखेंगे कि हर कोई कैसे ठीक होता है।"
टीम में झाई रिचर्डसन और सीन एबॉट मौजूद हैं जिनके खेलने की संभावना से भी कोच ने इंकार नहीं किया है।