Australian Media Insulted Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीत चुकी हैं और चौथा मैच मेलबर्न में जारी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हेउ 474 रन बनाए। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए। ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) क्रीज पर हैं।
कोहली का अपमान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की शर्मनाक हरकत
इस मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच एक बवाल देखने को मिला था, जो कि काफी चर्चा में रहा। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुए ब्रेक के दौरान देखने को मिली। ब्रेक के दौरान कोहली को कोंस्टास के पास से गुजरते समय कन्धा मारते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज को कोहली का ये रवैया पसंद नहीं आया था। इसे लेकर दोनों के बीच बहस भी और अंपायर ने मामले को शांत करवाया था।
कोहली को अपनी इस हरकत की वजह से आईसीसी द्वारा जुर्माना भी लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आईसीसी का फैसला पसंद नहीं आया। अब उन्होंने भारतीय दिग्गज को टारगेट किया है।
द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन अखबार ने कोहली के लिए 'जोकर' शब्द का प्रयोग किया है। वहीं, कोहली को 'क्राई बेबी' भी बताया गया है। द डेली टेलीग्राफ ने भी कोहली पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा और उन्होंने सैम कोंस्टस तारीफ करते हुए टाइटल में 'किंग-कौन' लिखा है।
कोहली जैसे दिग्गज के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग होता देखकर किसी भी भारतीय फैन को गुस्सा आना लाजमी है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया का इस तरह से अपनी हदों को पार करना काफी गलत है।
गौरतबल हो कि मैच के बाद सैम कोंस्टस ने खुद अपने बयान में कहा था कि जो कुछ भी मैदान पर हुआ था, उसकी वजह तनाव था। इस तरह की घटना मैदान पर अक्सर होती रहती हैं। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने ये तरह की खबरें छापी हैं।