Most Centuries in Border-Gavaskar Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ी और रोचक टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली एशेज सीरीज को माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस टेस्ट जंग से भी बड़ी टक्कर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रही है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमें आपस में टक्कर लेती हैं। जहां खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त चुनौती होती है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोमांच अपने पूरे चरम पर होता है, जहां कुछ बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का अलग ही जलवा रहा है। स्मिथ ने मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के एक और शतक लगाते हुए इस टेस्ट जंग में शतकों के मामले में इतिहास रच दिया है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक।3.सचिन तेंदुलकर- 9 शतकभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में अपने दौर में एकतरफा राज किया है। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अलग ही लेवल रहा है। उन्होंने वैसे तो अपने पूरे करियर में हर एक विरोधी टीम को परेशान किया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी अछूती नहीं रही है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 34 टेस्ट की 65 पारियों में 9 शतक लगाएं हैं।2.विराट कोहली- 9 शतकटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से पिछले करीब 17 साल से दबदबा स्थापित किया है। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट की हर एक टीम के खिलाफ अपना वर्चस्व स्थापित किया है। किंग कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खूब बोला है। वो कंगारू टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। जहां उन्होंने 28 टेस्ट की 47 पारियों में 9 शतक लगाए हैं।1.स्टीव स्मिथ- 10 शतकऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में आधुनिक युग के सर डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अलग ही पहचान बनायी है। इस कंगारू बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से इस फॉर्मेट में खास प्रभावित किया है। जहां उन्होंने रनों का अंबार लगाया है। स्मिथ ने ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि खूब शतक ठोके हैं, जिसमें वो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। उन्होंने इस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 22 टेस्ट की 41 पारी में 10 शतक लगाए हैं।