AUS vs PAK: विवादों में घिरे उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का साथ, समर्थन में कही बड़ी बात

Australia v Pakistan - Men
शानदार फॉर्म में हैं उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच दौरान उस्मान ख्वाजा गाजा पट्टी के समर्थन के लिए खास साइन के जूते पहनना चाहते थे। हालांकि आईसीसी (ICC) ने उन्हें मंजूरी नहीं थी, जिसके बाद वह काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ख्वाजा एक कबूतर और जैतून की शाखा की साइन वाले बल्ले और जूते के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। वह इसके साथ ही मैदान पर उतरना चाहते थे लेकिन इस बार भी आईसीसी ने उन्हें अनुमति नहीं दी। उस्मान ख्वाजा को आईसीसी का साथ नहीं मिला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उनका समर्थन किया है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के समर्थन में बड़ी बात कही है। कमिंस ने कहा, ‘हम वास्तव में उजी (उस्मान ख्वाजा) का समर्थन करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें जो लगता है, उसके लिए वह सम्मानपूर्वक खड़े हैं। सभी जीवन समान हैं, मुझे नहीं लगता कि उनका तरीका आक्रामक है। उस्मान ख्वाजा जिस तरह से इसके लिए आगे गए हैं, वह अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं लेकिन नियम मौजूद हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आईसीसी ने कहा है कि वह इसे मंजूरी नहीं देंगे। वे नियम बनाते हैं और आपको इसे स्वीकार करना होगा।’

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा रविवार को प्रैक्टिस के दौरान अपने दाहिने जूते पर एक कबूतर और जैतून की जिस शाखा के साइन के साथ प्रैक्टिस करने उतरे थे, उसका मतलब है कि सभी मनुष्य स्वतंत्र हैं और सभी के गरिमा और अधिकार समान हैं।

ख्वाजा के इस साइन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने मंजूरी भी दे दी थी लेकिन आईसीसी ने एक बार फिर से अनुमति नहीं दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now