क्रिकेट न्यूज: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, आरोन फिंच को बनाया गया कप्तान

Enter caption

4 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले टिम पेन को टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह आरोन फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया है। जोश हेजलवुड और एलेक्स कैरी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले कैरी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हेजलवुड भी चोट के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं। पैट कमिंस और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी वनडे इस साल जनवरी में खेला था।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए क्रिस लिन की भी वापसी हुई है, जिन्होंने हाल ही में काफी रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के कारण डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल औऱ मार्कस स्टोइनिस को भी काफी मदद मिलेगी। यह खिलाड़ी अगले साल होने वाले विश्वकप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

एलेक्स कैरी को लेकर टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे टिम पेन टेस्ट टीम की कप्तानी पर ध्यान दे पाए। एलेक्स बल्लेबाज के तौर भी अच्छा विकल्प देता है और उनके रहने से टीम को काफी फायदा होगा।"

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे 4 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा, तो दूसरी वनडे 9 नवंबर को एडिलेड में और आखिरी 11 नवंबर को होबार्ट मेैं खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है:

आरोन फिंच (कप्तान), जोश हेजलवुड (उपकप्तान), एलेक्स कैरे (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), एशटन एगार, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, शॉन मार्श, डॉर्सी शॉर्ट, मिचेल स्टार्स, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता