Hindi Cricket News - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ग्लेन मैक्सवेल की वापसी

ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की दोनों टीमों में वापसी हुई है। गौरतलब है कि मैक्सवेल ने अक्टूबर 2019 में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया था, लेकिन फिर उन्होंने बिग बैश लीग में वापसी की और वहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय वनडे टीम में तीन बदलाव किये गए हैं। जनवरी में भारत के दौरे पर आई टीम में से एश्टन टर्नर, डार्सी शॉर्ट और पीटर हैंड्सकॉम्ब को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इनकी जगह मैक्सवेल के अलावा मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श की वापसी हुई है। बिग बैश लीग में वेड और मिचेल मार्श का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है। हालाँकि बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मार्कस स्टोइनिस को दोनों टीम में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी, जिसका पहला मैच 21 फरवरी को जोहान्सबर्ग, दूसरा मैच 23 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ और तीसरा मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 29 फरवरी को पार्ल, दूसरा मैच 4 मार्च को ब्लोमफोंटिन और तीसरा एवं अंतिम मैच 7 मार्च को पोचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, केन रिचर्डसन एवं जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, शॉन एबोट, केन रिचर्डसन एवं झाई रिचर्डसन

Quick Links