लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुई बदतमीजी, उस्मान ख्वाजा को खास तौर पर किया गया टार्गेट

Nitesh
उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया
उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों और खासकर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान एमसीसी मेंबर्स ने टार्गेट किया और अपशब्द कहे। ये घटना खेल के पांचवें दिन लंच ब्रेक के दौरान हुई, जब खिलाड़ी लंच ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तब लॉन्ग रूम में ये याकया हुआ। वहीं ये भी खबर सामने आई है कि इस घटना के बाद एमसीसी के पांच सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लंच के ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तो लॉन्ग रूम में एमसीसी मेंबर्स ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसको लेकर एक नया वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें उस्मान ख्वाजा को टार्गेट किया गया और फिर ख्वाजा की वहां पर खड़े कुछ लोगों से बहस भी हो गई। आप भी देखिए ये वीडियो।

youtube-cover

हमारे खिलाफ अपमाजनक शब्दों का प्रयोग किया गया - उस्मान ख्वाजा

मैच के बाद उस्मान ख्वाजा ने बताया कि किस तरह से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को टार्गेट किया गया। चैनल नाइन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ये काफी निराशाजनक था। कुछ चीजें जो वहां मौजूद मेंबर्स कह रहे थे वो काफी खराब था। मैं खड़ा रहकर ये सुनने वाला नहीं था और इसी वजह से मैंने पास जाकर कुछ लोगों से बात भी की। उनमें से कई सारे लोग काफी बड़े-बड़े आरोप लगा रहे थे और इसी वजह से मैंने उनको जवाब दिया। ईमानदारी से कहूं तो ये काफी अपमानजनक था। मेंबर्स से मुझे इससे बेहतर की उम्मीद थी।

आपको बता दें कि इस घटना के बाद एमसीसी ने एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा कि वो ऐसे मेंबर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जिन्होंने इस तरह की हरकत की है। एमसीसी ने इस बात को लेकर भी खुशी जताई कि इसके बाद इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment