"अगर पैट कमिंस कप्‍तान के रूप में सफल हुए तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अमीर होगी", दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

पैट कमिंस को एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान बनाया गया है
पैट कमिंस को एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान बनाया गया है

भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि अगर नवनियुक्‍त कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) लीडरशिप की भूमिका में सफल हुए तो ऑस्‍ट्रेलियाई पुरुष टीम (Australia Cricket team) अमीर हो जाएगी। कमिंस को शुक्रवार की सुबह ऑस्‍ट्रेलिया का 47वां टेस्‍ट कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। रे लिंडवॉल के बाद वह पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्‍हें कप्‍तान बनाया गया है।

Ad

कार्तिक ने क्रिकबज लाइव से बातचीत में बताया कि तेज गेंदबाजों को टीम का नेतृत्‍व करते समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

उन्‍होंने कहा, 'पैट कमिंस सही पसंद है। तेज गेंदबाज सफल कप्‍तान बन सकते हैं लेकिन यह कड़ी मेहनत का काम है क्‍योंकि उन्‍हें लंबे स्‍पेल गेंदबाजी करने की जरूरत होती है। तेज गेंदबाज को मैच में ज्‍यादा शामिल होने की जरूरत होती है। इसलिए हमने इतने सालों में ज्‍यादा तेज गेंदबाजों को कप्‍तान बनते नहीं देखा। वसीम, वकार, कर्टनी वॉल्‍श वहां थे, लेकिन किसी ने भी बल्‍लेबाज या विकेटकीपर जैसी सफलता हासिल नहीं की। तेज गेंदबाजी और कप्‍तानी करने के लिए सबसे कठिन चीज है।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'पैट कमिंस को ऑस्‍ट्रेलिया में लोग बहुत प्‍यार करते हैं। उनके चेहरे पर मुस्‍कान बनी रहती है। अगर पैट कमिंस कप्‍तान के रूप में सफल हुए तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अमीर हो जाएगी।'

टिप पेन ने महिला के साथ अश्‍लील संदेश भेजने के सार्वजनिक होने के बाद कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया था। स्‍टीव स्मिथ को टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया है। आगामी एशेज सीरीज में कमिंस-स्मिथ की जोड़ी कमाल बिखेरना चाहेगी।

सेलिब्रिटीज के परफेक्‍ट होने की लोग उम्‍मीद करते हैं: दिनेश कार्तिक

सोशल मीडिया के उदय से ट्रेंड बन गया है कि लोग न सिर्फ क्रिकेटर्स बल्कि उनके परिवार को भी ट्रोल करते हैं। हाल ही में हमने ग्‍लेन मैक्‍सवेल, विराट कोहली, हसन अली और डेनियल क्रिश्चियन को खरी-खरी सुनते हुए देखा है।

टिम पेन इस समय उसी दौर से गुजर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पत्‍नी व बच्‍चों को भी निशाने पर ले रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, 'लोग उम्‍मीद करते हैं कि सेलिब्रिटीज परफेक्‍ट हो क्‍योंकि वो खुद ऐसे नहीं कर सकते। हर कोई गलती करता है। मैंने कई लोगों को देखा कि उनकी निजी जिंदगी मीडिया की सुर्खियों में आती है और उनके एक्‍शन को जज किया जाता है। दुनिया को इस तरफ ध्‍यान देने की जरूरत है।' बता दें कि टिम पेन ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मामलों के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications