4) आईपीएल की 5 अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल करियर शुरु करने वाले युवराज सिंह नें पंजाब के लिए तीन सीजन खेलते हुए तीन अर्धशतक जड़े थे। 2011 से लेकर 2013 तक नई फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स इंडिया में रहे जहां उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर द्वारा रिकॉर्ड कीमत में खरीदे जाने के बाद टीम के लिए खेले इकलौते सीजन में ही युवराज ने तीन अर्धशतक जड़े जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 83 रहा।
16 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड कीमत में दिल्ली डेयरडेविल्स जाने के बाद आईपीएल के आठवें सीजन में उन्होंने दो अर्धशतक सहित 248 रन बनाए थे। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद जाने के बाद युवराज ने हैदराबाद के साथ अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती और उसी सीजन उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए थे।
किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अर्धशतक लगा चुके युवराज 2017 में ही आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।