IPL 2025: अक्षर पटेल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड 

Neeraj
Axar Patel, Delhi Capitals, IPL, RCB vs DC, Virender Sehwag
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (photo credit- X/@akshar2026)

Most consecutive IPL wins by DC captain: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद से अक्षर पटेल की किस्मत लगातार चमक रही है। उनकी कप्तानी में टीम ने सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है। गुरुवार की रात दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में लगातार चौथी जीत थी। आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले अक्षर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया और उन्होंने पहले चार मैचों में ही इतिहास बना दिया है। वह दिल्ली को किसी आईपीएल सीजन के पहले चार मैचों में लगातार जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

Ad

2009 में आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इसी सीजन में सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने सीजन के पहले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। अब सहवाग का वह रिकॉर्ड टूट चुका है और अक्षर पटेल नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। सीजन के अपने पहले ही मैच में दिल्ली को काफी रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में आशुतोष शर्मा हीरो रहे थे जिन्होंने काफी मुश्किल परिस्थितियों से दिल्ली को निकलते हुए एक बेहतरीन जीत दिलाई थी।

इसके बाद दिल्ली ने काफी खतरनाक दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी आसानी से हरा दिया था। मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लेते हुए SRH की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर कर दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स को भी दिल्ली ने काफी आसानी से हराया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी नाबाद रहे थे लेकिन इसके बावजूद CSK को 25 रन से हार मिली थी। अब केएल राहुल की एक बेहतरीन पारी के दम पर उन्होंने आरसीबी को भी हरा दिया है। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की हालत काफी खराब दिख रही थी लेकिन राहुल ने अकेले दम पर पारी को संभाला और बेहतरीन तरीके से उसे फिनिश भी किया। दिल्ली लगातार पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बैठी हुई है और अब तक कप्तानी में अक्षर के सभी दांव सही गए हैं। 13 अप्रैल को अब दिल्ली का मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में होना है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications