"डिनर बाकी है", अक्षर पटेल ने किया रोहित शर्मा के लिए खास पोस्ट; कैच छोड़ने के बाद किए वादे की दिलाई याद

Neeraj
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Axar Patel reminds Rohit Sharma pending dinner: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच छह विकेट से जीता है। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम थोड़ी परेशानी में दिखी, लेकिन शुभमन गिल के शतक ने उन्हें आराम से यह जीत दिला दी। भारत की गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में लगातार गेंद पर दो विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई क्योंकि तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा से कैच छूट गया था। कैच छोड़ने के बाद रोहित ने मैच समाप्त होने पर इसको लेकर एक मजेदार बयान दिया था। अब अक्षर पटेल ने रोहित को इस बयान की याद दिलाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

Ad

पहली स्लिप में खड़े रोहित से जाकेर अली का एक आसान सा कैच छूट गया था और इसी वजह से अक्षर की ऐतिहासिक हैट्रिक नहीं पूरी हो पाई। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने कहा था कि अब शायद उन्हें अक्षर को डिनर पर ले जाना पड़ेगा। अक्षर ने अपनी पोस्ट में मैच में मिली जीत की खुशी जाहिर करते हुए रोहित को उस डिनर की भी याद दिलाई है। अक्षर ने रोहित से कहा है कि उनका डिनर अभी बाकी है। उनके इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं।

Ad

शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश पहले तो बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन फिर तंजिद हसन ने जब अटैक करना शुरू किया तो भारतीय टीम मुश्किलों में दिखाई देने लगी। कप्तान रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में ही अक्षर को बुला लिया। अक्षर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर तंजिद को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी राहुल के हाथों ही कैच कराया।

अक्षर के हैट्रिक पर पहुंचने के बाद रोहित ने दो स्लिप लगा दी और खुद पहली स्लिप में खड़े थे। नए बल्लेबाज जाकेर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद रोहित की तरफ गई और ये स्लिप के हिसाब से काफी आसान कैच भी था। हालांकि, इसके बावजूद रोहित गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे और अक्षर ऐतिहासिक हैट्रिक से चूक गए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications