Azhar Mahmood on Pakistan Defeat vs India : पाकिस्तान टीम के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने अपनी टीम को भारत के हाथों मिली शिकस्त को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने काफी अजीबोगरीब बयान दिया है। अजहर महमूद ने कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार यूएसए से ज्यादा निराशाजनक है। अजहर महमूद के मुताबिक भारत के खिलाफ मिली हार के बाद खिलाड़ियों का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है।
पाकिस्तान की टीम ने अभी तक प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता तक नहीं खोला है। दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद वो चौथे पायदान पर हैं। पाकिस्तान को पहले सुपर ओवर में मेजबान यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में टीम भारत से 6 रनों से हार गई। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
"भारत से हार के बाद खिलाड़ी टूट गए हैं"
पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने बताया कि टीम का मनोबल काफी नीचे है। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,
दो लगातार हार के बाद हर किसी का दिल टूट गया है। यूएसए के खिलाफ मिली हार से खिलाड़ी उतना निराश नहीं हुए थे, जितना भारत के खिलाफ मिली हार से हुए हैं। इस वक्त टीम में हर किसी का मनोबल काफी नीचे गिरा हुआ है। ये जरुरी है कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाए, क्योंकि हम अभी भी कमबैक कर सकते हैं। जब तक पूरी तरह से चीजें खत्म ना हो जाए, हम उम्मीद नहीं छोड़ेंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अगर सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर उन्हें कनाडा के खिलाफ मैच को हर-हाल में जीतना होगा। उन्हें अपने दोनों ही मैच हर-हाल में जीतने ही होंगे। इसके बाद उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम अपने अगले दोनों ही मैच हार जाए। यूएसए को अभी भारत और आयरलैंड से खेलना है और इनमें से अगर किसी एक टीम को उन्होंने हरा दिया तो फिर 6 अंक के साथ वो सुपर-8 में पहुंच जाएंगे और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।