पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इतिहास रच दिया। बाबर-रिजवान की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीन बार शतकीय साझेदारी की है।
इस जोड़ी ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हासिल की। 153 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए आजम-रिजवान ने 76 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने कीवी टीम को आसानी से सात विकेट से मात दी।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। बाबर ने 53 जबकि रिजवान ने 57 रन बनाए। दोनों ने एकदम सही समय पर अपनी लय हासिल की।
सेमीफाइनल से पहले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आजम ने जहां पांच पारियों में 39 रन बनाए थे, वहीं रिजवान ने पांच पारियों में 103 रन बनाए थे।
इससे पहले आजम और रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दो बार शतकीय साझेदारी की थी। सबसे पहले दोनों ने 152 रन की अविजित साझेदारी करके भारत पर पाकिस्तान को 10 विकेट की जीत दिलाई थी। इसके बाद दोनों ने नामीबिया के खिलाफ 113 रन की साझेदारी की थी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल की बात करें तो केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डैरिल मिचेल (53*) और कप्तान केन विलियमसन (46) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की उम्दा पारियों की बदौलत पांच गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पाकिस्तान अब फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनलिस्ट की विजेता से भिड़ेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।