पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में दोनों ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आजम और रिजवान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। टी20 क्रिकेट में उनकी यह छठी शतकीय भागीदारी थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल को उन्होंने इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। दोनों के नाम 5 शतकीय साझेदारी थी। बाबर और रिजवान लिस्ट में ऊपर आ गए हैं, वहीँ रोहित और राहुल अब नीचे चले गए हैं।
वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की सीरीज के इस अंतिम मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन पाक टीम ने इसे जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट पर 208 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। बाबर आजम और रिजवान ने अर्धशतक जमाए। आसिफ अली ने बाद में एक तूफानी कैमियो खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विंडीज टीम इस दौरे पर खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही। सीरीज के सभी तीनों मैचों में उनको पराजय का सामना करना पड़ा। हालंकि टीम में कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे।
वेस्टइंडीज की टीम को टी20 सीरीज के अलावा एकदिवसीय सीरीज में भी खेलना था लेकिन कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव केस टीम में आने के बाद इस सीरीज को अब रद्द कर दिया गया है। इसे अगले साल जून में खेला जाना तय हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सीरीज स्थगित होना एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।